सूरत वराछा : विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के निमित सूरत के वराछा सेवाकेंद्र द्रारा यौगिक गृह वाटिका का शुभ उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सूरत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। धारासभ्य भ्राता प्रवीणभाई, धारासभ्य भ्राता कांतिभाई , सूरत वराछा सेवाकेंद्र के संचालिका बी.के. तृप्ति बहन आदि ने इस यौगिक गृह वाटिका का शुभ उद्घाटन किया।
तीन मिनिट प्रभु स्मृति के साथ विधिवत भूमि का पूजन कर श्रीफल अर्पण कर उद्घाटन विधि को सम्पन किया। इसके साथ सूरत वराछा और उनके संबंधित सभी सेवाकेंद्र ने मिलकर 1580 वृक्षों को भूमि को अर्पित किया गया. एक ही दिन , एक साथ, एक ही समय सवेरे 9 : 30 बजे सभी सेवाकेन्द्रों के हजारो बी.के.भाई – बहनो ने पवित्र ओमकार ध्वनि के साथ वृक्षारोपण किया गया।