News

‘‘कोविड-19 की पुकार : प्रकृति से सद् व्यवहार’’ विषय पर विचार मंथन

बिलासपुर, टिकरापाराः आज विश्व पर्यावरण दिवस एवं वट सावित्री पूर्णिमा व्रत के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ‘‘कोविड-19 की पुकार : प्रकृति से सद् व्यवहार’’ विषय पर विचार मंथन हुआ व सेवाकेन्द्र के आनंद वाटिका प्रांगण में रंगोली सजाकर बरगद के पौधों व प्रकृति की वंदना की गई।