News

ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, सागवाड़ा दिव्य अनुभूति भवन मंगलम विहार में शिक्षक दिवस पर लौकिक व अलौकिक शिक्षको का सम्मान किया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र, सागवाड़ा दिव्य अनुभूति भवन मंगलम विहार मैं 5/9/22, शिक्षक दिवस पर लौकिक व अलौकिक शिक्षको का सम्मान किया। ब्रह्माकुमारी के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आध्यात्मिक जीवन मूल्यनिष्ट समाज अभियान (आठ दिवसीय रैली) का सागवाड़ा परिक्षेत्र की सेवा से विदाई देते हुए आगे की सेवा के लिए डूंगरपुर की ओर रवाना की जो 8 सितंबर को ब्रह्माकुमारी, राजयोग भवन डूंगरपुर में संपन्न होगी। सभी को सफलता की बधाई दी।
आज रैली कटिसोर, पूंजपुर, बनकोडा होते हुए कल शाम 6 बजे डूंगरपुर पहुंची।
राजयोगिनी पदमा दीदी जी ने शिव परमात्मा का ध्वज बी के बलवीर को व कलश बी के हेमा दीदी को देकर अभियान को आगे की सेवा के लिए रवाना किया। अभियान में बीके सुलेखा दीदी, बीके पूनम दीदी, बीके वर्तिका, बीके गौरव भाई, बीके योगेश भाई, धनराज भाई, बीके मनोज भाई साथ रहे।