अजमेर – लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया ।कार्यशाला में एल आई सी के मैनेजर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।बी के आशा बहन ने समाज सेवा प्रभाग के अभियान का उद्देश्य बताते हुए जीवन जीने की कला पर प्रकाश डाला । बीके किर्ती भाई ने तनावमुक्त जीवन के लिए विचार व्यक्त किये, इससे पूर्व मैनेजर टांक ने सभी का स्वागत किया । बी के हेमसिंग भाई सभी को मेडिटेशन कराया ।बीके पुरुषोत्तम भाई भी उपस्तिथ रहे।