News

स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान का तीसरा दिन आज दिनाक 31 अगस्त 2022 को ब्यावर में पहुंचा और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

1, डिग्गी मौल्ला ब्यावर में स्थित
ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर ढोल नगाड़ों एवं कलस र्द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,,

2 इसके पश्चात रामद्वारा में उपस्थित भक्तों को ईश्वरीय ज्ञान दिया गया उसके संस्थापक गोपाल दास जी बहुत सराहना की तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया यहां पर डेढ़ सौ डेढ़ सौ भक्तजन उपस्थित हुए तथा इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ,कीर्ति भाई, हेम सिंह भाई ,संचिता बहन और पुरुषोत्तम भाई उपस्थित रहे,,

3 इस कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मानंद आश्रम में अभियान यात्रा गई वहां पर मालाओं द्वारा स्वागत किया गया तथा वहां पर भक्तों को हेमसिंह भाई जी ने अच्छे रूप से समझाया तथा राजयोगा मेडिटेशन के अनुभूति कराई भक्तजन उपस्थित थे उस प्रोग्राम में बहन लक्ष्मी गौतम भाई हेमसिंह भाई उपस्थित थे,,

4 इसके पश्चात मंगल न्यूटन स्कूल में बहुत अच्छा कार्यक्रम इसमें लक्ष्मी बहन सुचिता बहन कीर्ति भाई उपस्थित रहे,,

5 इसके पश्चात राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थियों के मध्य तथा 20 के स्टाफ के लोगों के मध्य छात्रों को मूल्य शिक्षा के बारे में बताया गया तथा नशा मुक्ति के नारे लगाए गए इस कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहे

6 उसके पश्चात अभियान के यात्री सेंटर एकेडमी स्कूल में गए तथा वहां पर उपस्थित टीचर एवं प्रिंसिपल लगभग 50टीचर वहां पर लक्ष्मी बहन पुरुषोत्तम भाई हेमशिंह भाई तथा संचिता बहन उपस्थित रहे राजयोग का अभ्यास कराया,
,
7 इसके पश्चात दादी धाम में स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों के समूह के व्यापारिक जगत में मूल्य शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा राज्यों का अभ्यास कराया गया इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी संचिता कीर्ति भाई सौम्या तथा अन्य उपस्थित,,

8 इसके पश्चात ब्यावर शहर में थाने के अंदर 30पुलिस अधिकारियों को राजयोग का अभ्यास कराया गया एवं पुलिस की ड्यूटी के अंतर्गत मूल्य के महत्व को भी समझ कर लोगों के साथ व्यवहार करने की प्रेरणा दी गई इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी लक्ष्मी पुरुषोत्तम भाई हेमसिंह भाई उपस्थित रहे,,

9 इसके पश्चात यात्री उप कारागृह ब्यावर में गए वहां पर लगभग 150 कैदियों एवं स्टाफ को राजयोग का अभ्यास कराया गया साथ ही कैदियों को उनका आचरण अच्छा बनाए रखेंगे तो उन्हें प्रशासन के द्वारा शीघ्र रिहाई दी जा सकती है इसलिए उन्हें मूल्य शिक्षा पर जोर दिया गया तथा उनके आगे व्यसन मुक्ति के नारे लगवाए गए सभी कैदियों ने यह कहा कि हम जेल में अपने आचरण को अच्छा बनाएंगे तथा बाहर निकलकर अच्छा व्यवहार करेंगे इस कार्यक्रम में बीके लक्ष्मी और पुरुषोत्तम हेमंत भाई उपस्थित रहे,,