News

Social Service Wing Conference, Manmohinivan (Shantivan) (19 August to 23 August 2022)

प्राणप्यारे बापदादा के दिलतख्तनशीन, बापदादा के नयनों के नूर, सर्व सेवाकेन्द्रों की निमित्त टीचर्स तथा सर्व ब्राह्मण कुलभूषण भाई-बहनों को ईश्वरीय याद स्वीकार हो।

आप सबको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समाज सेवा प्रभाग (Social Service Wing) के द्वारा 19 अगस्त से 23 अगस्त 2022 तक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सम्पन्न समाज (Clean, Healthy and Prosperous Society) विषय पर ब्रह्माकुमारीज़, मनमोहिनीवन, शांतिवन परिसर में राष्ट्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें 500 प्रमुख समाज सेवी भाग लेंगे।सम्मेलन में रोटरी, लायंस क्लब, NGO पदाधिकारी, प्रमुख समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं के  Secretary, President, Vice President आदि भाग ले सकेंगे।

इस कॉन्फ्रेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) ब्रह्माकुमारीज़ आवास-निवास (Accommodation Dept.) के वेबसाईट (Website): https://accomabu.bkinfo.in पर होगी।

निमित्त टीचर्स बहनें समाजसेवी मेहमानों को भेजते समय निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान दें-

  • इस कांफ्रेंस में केवल आपको वी.आई.पी (VIP), आई.पी. (IP) समाजसेवी मेहमान जैसे कि रोटरी, लायंस क्लब, NGO पदाधिकारी, प्रमुख समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं के Secretary, President, Vice President आदि को ही लाने की अनुमति होगी।
  • कॉन्फ्रेंस में 500 लोगों की ही सीमित संख्या दी गई है इसलिए सीमित संख्या में ही मेहमानों को आने की परमिशन दी जा सकेगी। Registration के समय Notes में आप गेस्ट का Qualification, Designation और  Organization जरूर लिखें।
  • मेहमानों की लिस्ट पोस्ट/कोरियर से न भेजें। सभी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही करनी है।
  • समाजसेवी वर्ग के अलावा किसी अन्य विंग्स के डेलिगेट्स को समाज सेवा प्रभाग के सम्मेलन में न भेजें। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को साथ में नहीं लाना है। रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी डेलिगेट को केवल लेटर देकर न भेजें। डेलिगेट्स का यात्रा-आरक्षण (Reservation) रजिस्ट्रेशन Approve होने के बाद ही करें।
  • Conference में आने वाले भाई-बहनों के प्रोग्राम में कोई भी परिवर्तन होता है तो आप Edit, Replace, Delete ऑप्शन की मदद से उसे तुरंत Update कर दें।
  • Covid-19 Vaccine की दूसरी डोज़ के सर्टिफिकेट के साथ वर्तमान RT-PCR के रिपोर्ट की कॉपी साथ में जरूर लाएं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें- बी.के. अवतार भाई, समाज सेवा प्रभाग, शांतिवन, आबू रोड (राजस्थान)-

मोबाइल- 9414153737/7014986262 (व्हाट्सएप्प), Email ID- [email protected]

 ईश्वरीय सेवा में,

बी.के. संतोष बहन, चेयरपर्सन, सोशल विंग

बी.के. प्रेम भाई, नेशनल कोऑर्डिनेटर, सोशल विंग

बी.के. अवतार भाई, मधुबन कोऑर्डिनेटर, सोशल विंग

PDF File- National Social Wing Conference 2022