News

म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के तहत रावतसर में वृहद पब्लिक प्रोग्राम

16 सितम्बर 2019, शाम को रावतसर में पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मेघवाल जी ने भाग लिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार जी ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य के साथ किया गया एवं आए हुए सभी अभियान यात्रियों का पुष्पगुच्छ एवं पट्टों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि श्री कैलाश मेघवाल जी ने कहा कि आपने जो विषय उठाए हैं वह अति प्रशंसनीय है। यह विषय केवल समृद्ध राजस्थान के लिए ही नहीं है लेकिन पूरे भारतवर्ष के लिए है। उन्होंने कहा कि ब्रम्हाकुमारी बहनों का त्यागी और तपस्वी जीवन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। माउंट आबू से पधारे बी.के. हरीश भाई, बी.के. राज सिंह भाई तथा बी.के. जगदीश भाई ने अपने विचार व्यक्त किए। मुंबई से पधारी डॉ भारती ने तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाए, सागर एमपी से पधारी नीलम बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 भाई-बहनों भाग लिया।