खबर नागौर जिले के बोरावड़ से है जहां आज कस्बे के रघुनाथ मंदिर परिसर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बोरावड़ शाखा द्वारा स्वर्णियम समाज निर्माण अभियान के तहत मकराना प्रधान सुमिता भींचर के मुख्यातिथ्य में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
आपको बता दे की आजादी के अमृत महोत्सव व म्हारो राजस्थान स्वर्णिम राजस्थान के तहत स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान यात्रा 28 अगस्त को अजमेर से रवाना हुई थी जो आज दोपहर पश्चात बोरावड़ पहुची जहां पर प्रधान भींचर के मुख्य आतिथ्य में स्वागत सम्मान किया गया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान भींचर ने कहा की आज के भौतिक युग में प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित है।
उन्होने सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लेते हुए हमेशा सकारात्मक उर्जा का अपने अन्दर संचार कर मानसिक पीड़ा से मुक्त रहने की बात कही।आयोजित संगोष्ठी समारोह को सम्बोधित करते हुए बीके हेम सिंह ने सांसारिक जीवन में परमात्मा की प्राप्ति केसे संभव है जिसको लेकर अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आत्मा का परमात्मा से मिलन की राह बताई।
वही बीके किर्ति भाई, बीके पुरुषोत्तम भाई, बीके लक्ष्मी बहन व बीके संचिता बहन ने भी सम्बोधित करते हुए स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
बीके किशन भाई ने गीतिका प्रस्तुत की।
व बीके शिल्पी व बीके फुल ने आगंतुक मेहमानों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रधान भींचर व आगंतुक मेहमानो का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया।
इस दौरान पीईईओ रामगोपाल लखारा, बाबूलाल सोनी,रामअवतार सोनी,अशोक सिंघल, मनोज कुमार व्यास, रूप कंवर खींची, रंजना सोनी सहित गणमान्य लोग व महिलाये मौजूद रही।
बोरावड़ से ब्यूरो रिपोर्ट जे1राजस्थान न्यूज
स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के तहत रघुनाथ मंदिर परिसर, बोरावड़ में कार्यक्रम का आयोजन
