News

म्हारो राजस्थान – समृद्ध राजस्थान अभियान के अंतर्गत राजस्थान के खानपुर में कार्यक्रम

खानपुर, राजस्थान। म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान जयपुर से डूंगरपुर यात्रा के अंतर्गत खानपुर में काली तलाई हनुमान जी मंदिर के पास अभियान यात्रियों का खानपुर निवासियों ने स्वागत किया एव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए अभियान की शोभायात्रा निकाली गई। सभी को व्यसनमुक्ती, जल संवर्धन, स्वच्छता आदि का संदेश देते हुए यात्रा का समापन राज पैलेस होटल में हुआ उसके बाद राज पैलेस में पब्लिक प्रोग्राम रखा गया लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य अतिथि खानपुर के सीआई कमल जी मीणा, सरपंच ललित जी राठौर, खानपुर इंचार्ज बीके तपस्वी, झालावाड़ इंचार्ज बीके मीना दीदी मौजूद रहे बीके हेमसिंह भाई जी ने सभी को पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण की प्रतिज्ञा कराई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक होने व दूसरों को करने का संदेश दिया।