प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग सेवा केंद्र इनरवा नेपाल द्वारा समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत स्वस्थ,समृद्ध, और खुशहाल जीवन के गुह्य रहस्य विषय पर तीन दिवसीय राजयोग शिविर दिनांक 13,14,15 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया यह शिविर मोटिवेशनल स्पीकर ई . वी गिरीश भाईजी द्वारा कराया जाएगा इस कॉन्फ्रेंस में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया तथा इनरवा सेवा केंद्र की संचालिका बी के नम्रता , इटहरी सेवा केंद्र की संचालिका बी के शारदा, बी के रुकमा फारबिसगंज सेवाकेंद्र संचालिका, बी के देवी, वीरपुर सेवा केंद्र संचालिका, बी के महावीर उपस्थित रहे।
समाचार : प्रेस कॉन्फ्रेंस दिनांक 11 जून 2024 नेपाल इनरवा
