मूल्य निष्ट समाज बनाने के लिए तनाव मुक्त और व्यसन मुक्त होना एवम जीवन में संस्कार परिवर्तन की अहम भूमिका।
कार्यक्रम की शुरुआत में अभियान में आए हुए अतिथियों एवम भाई बहनों का तिलक एवं गुलदस्ते के द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्राम रणोली के सरपंच एवं सागवाड़ा सेंटर से बी के हेमा दीदी सहित और मध्य प्रदेश छतरपुर से बीके सुलेखा बहन बीके पूनम बहन उदयपुर से बल्लू भाई जी सहित गांव की माताएं बहनें एवं भाई भारी संख्या में उपस्थित रहे।
हेमा बहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा संबंधों में मधुरता लाना हमारे बदलते समाज में नव निर्माण के लिए आवश्यक है इन नैतिक मूल्यों से सृष्टि समाज का निर्माण होगा।
बी के सुलेखा दीदी ने कहां तनाव मुक्त जीवन होगा तभी हमारे गांव का विकास होगा। बीके पूनम बहन ने व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए सभी को स्वस्थ सुखी जीवन जीने की कला का मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात उदयपुर से आए बल्लू भाई जी ने संस्था के परिचय से अवगत कराया।
अंत मैंगाँव के सरपंच जी ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ई ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यो की सराहना की ।और कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सागवाड़ा से डूंगरपुर समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के दूसरे दिन की कार्यक्रम रिपोर्ट
*दिनांक 2/09/2022
स्थान राणोली (सागवाड़ा)
कार्यक्रम विषय आध्यात्मिक जीवन _मूल्यनिष्ट समाज
वीआईपी गेस्ट का नाम* गोतम सिंह जी(उप सरपंच)
लाभार्थियों की संख्या*250