News

“Mharo Rajasthan Samruddh Rajasthan” Abhiyan Launching…at Shantivan on 08:45 Am , 02 Sep. 2019.

म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के रथों का शांतिवन परिसर से भव्य शुभारंभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शांतिवन परिसर से म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया मौके पर उपस्थित राजस्थान जोन प्रभारी राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने सफलता की शुभकामना देखकर अभियान की रथों को दिखाई हरी झंडी संस्थान के महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई ने कहां यह अभियान अभियान राजस्थान के कोने कोने में जाकर लोगों में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा युवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हाकुमारी चंद्रिका दीदी ने कहा इस अभियान के पूरे भारत में होगी जय जयकार..