Mansarovar

आगामी 29 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक मानसरोवर में समाज सेवा प्रभाग (Social Service Wing) की ओर से आयोजित होने वाले ट्रेनिंग व तपस्या योग भट्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र

बाद समाचार यह है कि जिस तरह से आप सभी भाई-बहनें समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समाज सेवा को एक नए आयाम तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं उसके लिए आप सभी का हार्दिक आभार।

समाज सेवा प्रभाग के भाई-बहनों के उत्साह को देखते हुए प्रभाग की सेवाओं को और अधिक सफलता की बुलंदियों तक ले जाने के लिए मानसरोवर में आगामी 29 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक प्रभाग के सदस्यों के लिए ट्रेनिंग व गहन तपस्या योग भट्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

भट्टी में आने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है :

  • भट्टी में आने के लिए सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवास-निवास के वेबसाइट: http://accomabu.bkinfo.in पर क्लीक करें। (From 20July)
  • रजिस्ट्रेशन के लिए समाज सेवा प्रभाग का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन करते समय वेबसाइट पर आपको समाज सेवा प्रभाग द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र का फोटो अपलोड करना होगा।
  • जो समाज सेवा प्रभाग के सदस्य नहीं हैं, उनके लिए भट्टी में आकर आजीवन सदस्य बनना अनिवार्य होगा।
  • भट्टी में मात्र 500 सदस्यों को ही छुट्टी दी गई है इसलिए आपके रजिस्ट्रेशन को स्वीकृति मिलने के बाद ही आ सकते हैं।
  • मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने साथ अतिरिक्त कपड़े, छाता आदि लेकर ही आएँ।
  • भट्टी में आने वाले भाई-बहनों के प्रोग्राम में कोई भी परिवर्तन होता है तो पहले नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें तत्पश्चात ही कोई परिवर्तन करें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें-

ब्र. कु. बीरेंद्र भाई (शांतिवन): +91 7014 986 262
ब्र. कु. अवतार भाई (पांडव भवन): +91 9414 153 737
Email ID: [email protected]