News

स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत नागोर के भेरुंदा गांव के लक्ष्मी नरसिंहा मंदिर में कार्यक्रम रखा

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत नागोर के भेरुंदा गांव के लक्ष्मी नरसिंहा मंदिर में कार्यक्रम रखा गया जिसमे दिल्ली से आई लक्ष्मी बहन ने घर को मन्दिर बनाने के लिए जिनकी हम पूजा करते है उनके गुणों को धारण करे और अपने दिल में परमात्मा को स्थान दे माउंट आबू से आए हेमशीह भाई ने आत्मा की बैटरी जो डिस्चार्ज हो गई है उसे परमात्मा की याद से चार्ज करे परमात्मा का सत्य परिचय दिया जिससे हम उसकी सहज याद से अपने में परमात्मा के गुणों ला सके अभियान की अध्यक्षा राजयोगिनी संचिता बहन ने ज्ञान और योग की शिक्षा को जीवन में अपनाकर अपने जीवन को देवताओं जैसा श्रेष्ठ बना सकते है थाबला की विमला में ने कोमेंट्री के द्वारा सब को परमात्मा के गुणों की अनुभूति कराई और पुष्कर की रिया बहन ने सबको शुभ कामनाएं दी।