ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत नागोर के भेरुंदा गांव के लक्ष्मी नरसिंहा मंदिर में कार्यक्रम रखा गया जिसमे दिल्ली से आई लक्ष्मी बहन ने घर को मन्दिर बनाने के लिए जिनकी हम पूजा करते है उनके गुणों को धारण करे और अपने दिल में परमात्मा को स्थान दे माउंट आबू से आए हेमशीह भाई ने आत्मा की बैटरी जो डिस्चार्ज हो गई है उसे परमात्मा की याद से चार्ज करे परमात्मा का सत्य परिचय दिया जिससे हम उसकी सहज याद से अपने में परमात्मा के गुणों ला सके अभियान की अध्यक्षा राजयोगिनी संचिता बहन ने ज्ञान और योग की शिक्षा को जीवन में अपनाकर अपने जीवन को देवताओं जैसा श्रेष्ठ बना सकते है थाबला की विमला में ने कोमेंट्री के द्वारा सब को परमात्मा के गुणों की अनुभूति कराई और पुष्कर की रिया बहन ने सबको शुभ कामनाएं दी।