News

समाज सेवा प्रभाग द्वारा समाचार इनरवा नेपाल स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन के गुह्य रहस्य विषय पर तीन दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन

कार्यक्रम का टॉपिक :- स्वस्थ,समृद्ध, और खुशहाल जीवन के गुह्य रहस्य विषय  पर तीन दिवसीय राजयोग शिविर का प्रथम में प्रातः कालीन एवं सायं कालीन कार्यक्रम

कार्यक्रम का स्थान :  ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र इनरवा नेपाल

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के नाम : मोटिवेशनल स्पीकर ई . वी गिरीश भाईजी ,वीरेंद्र भाई जी, माउंट आबू (हेड क्वार्टर कॉर्डिनेटर,  सोशल विंग)

प्रमुख अतिथि – नगर प्रमुख श्री केदार भंडारी
विशिष्ट अतिथि – वडा अध्यक्ष प्रमोद खरेल
अतिथि -उद्योग वाणिज्य संघ का अध्यक्ष, बुद्धिजीवी, समाज सेवी, व्यावसायिक,जिला समन्वय समिति केंद्रीय अध्यक्ष -राजन मेहता,
बृज भाईजी (चाइना), समाजसेवी, तथा बी के नृमता बहन इनरवा सेवा केंद्र संचालिका, बी के शारदा बहन इटहरी सेवा केंद्र संचालिका  उपस्थित रहे
मंच संचालन – बी के रुकमा बहन फारबिसगंज सेवाकेंद्र संचालिका

लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या : 1000