समाज के विभाग के द्वारा स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की जीवन को देवी गुणों से संपन्न बनाने की विधि राजयोग के बारे में बताया गया बीके कृति भाई ने राजयोगी जीवन के बारे में बताया कैसे हम सत्यता प्रेम शांति राजयोग से जीवन में ला सकते हो और अभियान के अध्यक्ष बीके संचिता बहन ने अभियान का लक्ष्य और उद्देश्य से अवगत कराया और कमेंट्री की द्वारा राजयोग की अनुभूति कराई और प्रिंसिपल डॉ राज श्री शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज के द्वारा कराए जा रहे कार्य की सराहना की और अपनी प्राचीन संस्कृति में राजयोग की शिक्षा को जीवन में अपना ने के लिए प्रेरित किया।
Mayur School, Swami Vivekanand Government Model School, Gayatri School program Glimpses
समाज सेवा प्रभाग के द्वारा स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के श्री रमा वैकुठ आचार्य संस्कृत महाविद्यालय पुष्कर में विद्यार्थी को जीवन को देवी गुणों से सम्पन बनाने की विधि राजयोग के बारे में बताया गया बीके हेमसिंह भाई ने ब्राह्मण जीवन जीने के बारे में बताया कैसे भगवान से मन को जोड़नेवाले ही सच्चे ब्राह्मण हैऔर अभियान के अध्यक्ष बी के संचिता बहन ने अभियान का लक्स और उदेश्ये से अवगत कराया और जीवन में सबसे बड़ी उपलधी अपने मन को शांत करना और में रिया ने सभी को पुष्कर में राजयोग केन्द्र जानकारी दी विद्यालय के प्रिंसिपलसांकिया सत्यनारायण शर्मा ने स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान इस कार्य के लिए ब्राह्कुमारियो का सम्मान
दिनांक 3.7.22.
स्थान- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखेड़ा नागौर जिला,,
कार्यक्रम- स्कूल के बच्चों को ब्रेन को शक्तिशाली कैसे बनाएं और मूल्यों के ऊपर क्लासेस और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास
बीआईपी गेस्ट का नाम- श्री हरिराम पवार प्रधानाचार्य,,
लाभार्थियों की सख्या- 400 विद्यार्थी,,20 स्टाफ,,
मुख्य वक्ता- दिल्ली की लक्ष्मी बहन,, हेमंत भाई योग कॉमेंट्री का अभ्यास,,
सेंटर के मुख्य संचालिका- बी के विद्या बहन जी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डेगाना
स्थान- डिगाना गांव राजस्थान
कार्यकर्म- गायत्री बालिका निकेतन संस्थान माध्यमिक विद्यालय के बच्चो को ब्रेन को पावरफुल कैसे बनाए और वैल्यूज पर क्लासेस और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास
वी आईपी गेस्ट का नाम- श्रवणलाल नुंदडा,,
लाभार्थियों की सख्या- 400, 10टीचर
मुख्य वक्ता- बी के लक्ष्मी बाहन बी के हेमनत भाई
सेंटर इंचर्ज- विद्या बहन डेगाना सेंटर सेवा