शाहाबाद: हमारी सोच से शरीर की हर कोशिका होती है प्रभावित, कोरोना में बार-बार हाथों को धोने के साथ ही ‘थिंक राइट’ भी हो अनिवार्य – बी.के.भावना बहिन
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सादाबाद द्वारा आज कोरोना योद्धाओं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस , नगर पंचायत कर्मचारियों , पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने नगर पंचायत कार्यालय , उपजिलाधिकारी कार्यालय , कोतवाली कार्यालय आदि में जाकर सभी अधिकारियो को उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों का हमारे प्रति उत्साहवर्धन करना हमें इस कोरोना की लड़ाई उमंग देता है और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है ।
नायब साहब संतोष कुमार जी का भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर बहन सादाबाद प्रभारी बी.के. भावना बहन ने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी फैली हुयीं ओऱ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ,पुलिस कर्मी, मीडिया,कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए हम सबको को लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए और अपने घर पर ही रहे ,स्वस्थ रहे। आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण बात है , कोरोना वायरस को ब्रेकडाउन करना है और यह हम करेंगे। कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथ धोना है, दूर रहना है, घर साफ रखना है। यह तो बहुत जरूरी है ही लेकिन, इन सब में सबसे ऊपर है कि हमें सही सोचना है। हम घर को साफ कर लेंगे, लेकिन अगर उस घर में घबराहट, चिंता और डर होगा तो हम उसे साफ नहीं कह सकते हैं। उसमें जो भी प्रवेश करेगा, उस पर भी उसका असर पड़ेगा। इसलिए अपने करने की लिस्ट में, अपनी सावधानी की लिस्ट में ‘थिंक राइट’ को सबसे ऊपर रखें। संकट में निडर और निर्भय होना हमारी जिम्मेवारी है ।
नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल जी ने इस महामारी के युद्ध में साशन , प्रशाशन के साथ साथ हम सर्वजनों की पूर्ण जिम्मेवारी बनती है कि सभी नियमो का पालन करें मास्क का प्रयोग करें , घर से बाहर ना निकले ।
इस अवसर पर उ.प्र.उधोग व्यापार मंडल महामंत्री बी.के.वर्मा जी ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों का कोरोना योद्धाओं का कार्य बहुत ही सराहनीय है । इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज संस्था का भी अविस्मरणीय योगदान है जो सारे विश्व को इस महामारी से लड़ने के लिए शांति के प्रकंपन चारो ओर फैला रहे है ।
कोतवाली कार्यालय पर भी ब्रह्माकुमारीज द्वारा सभी अधिकारियों पुलिस उपाधीक्षक योगेश कुमार जी , प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र जी , वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार जी , सिटी इंचार्ज डिप्टी सिंह , आदि अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
दिन रात एक करके, अपनी जान की परवाह किये बगेर हर पल की सारी सूचनाएं हम तक पहुचा रहे मीडियाकर्मी बंधुओ का ब्रह्माकुमारीज द्वारा सम्मानित किया गया ।
कोरोना योद्धाओं, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, नगर पंचायत कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं का सम्मान
