News

ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज को मूल्य निष्ट समाज बनाने पर विशेष प्रकाश डाला गया।

आध्यात्म द्वारा मूल्यनिष्ट समाज का निर्माण विषय पर समाजसेवियों के लिए कार्यक्रम आयोजित। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह।

ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज को मूल्य निष्ट समाज बनाने पर विशेष प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर माउंट आबू हेडक्वार्टर से समाज सेवा प्रभाग के हेडक्वार्टर कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार वीरेंद्र भाई जी एवं सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष भ्राता नरेंद्र खोड़निया जी, डूंगरपुर सेवाकेंद्र से बीके विजयलक्ष्मी दीदी जी एवं सागवाड़ा सेंटर प्रभारी बीके पदमा दीदी जी साथ ही छतरपुर (मध्य प्रदेश) से बी के सुलेखा दीदी एवं बी के पूनम बहन सहित नगर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई एवं स्वागत नृत्य के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही सागवाड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके पदमा दीदी जी ने शब्दों के द्वारा सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जीने उद्बोधन देते हुए समाज सेवा के लिए ब्रह्मा कुमारीज की की जा रही सेवाओं की सराहना की और कहा कि यदि शांति का कहीं स्थान है तो वह है ब्रह्माकुमारी सेंटर, तत्पश्चात *माउंट आबू से आए ब्रह्माकुमार वीरेंद्र भाई जी ने समाज सेवा प्रभाग के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर चर्चा और कहा समाज में चरित्रिक मूल्यों की स्थापना करना वर्तमान समय में समाज की सर्वोत्तम सेवा है।
छतरपुर (मध्य प्रदेश) से पहुंची बीके पूनम बहन ने आध्यात्मिक द्वारा श्रेष्ठ समाज का पुन:नवर्निर्माण विषय पर प्रकाश डाला कहा कि श्रेष्ठ समाज के लिए व्यक्ति के विचार परिवर्तन से व्यक्तित्व परिवर्तन होगा व्यक्तित्व परिवर्तन से कर्म श्रेष्ठ होंगे श्रेष्ठ कर्म से श्रेष्ठ समाज का निर्माण होगा। डूंगरपुर सेवाकेंद्र से बीके विजयलक्ष्मी दीदी जी ने स्वयं के अस्तित्व की पहचान कराते हुए श्रेष्ठ कर्म करने के लिए प्रेरित किया। इसी तारतम मै बीके सुलेखा दीदी ने सभी को मेडिटेशन कराके परमात्मा अनुभूति कराई।

अंत में सभी को सौगात की और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।