Anand Sarovar

Social Service Wing Conference, Anand Sarovar: आगामी 09 से 13 जुलाई, 2025 तक आनंद सरोवर, आबू रोड में समाज सेवा प्रभाग की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र (Invitation Letter)
आप सबको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समाज सेवा प्रभाग (Social Service Wing) के द्वारा 09 से 13 जुलाई, 2025 तक “समाज की समृद्धि में अध्यात्म की भूमिका” (Role of Spirituality in the Prosperity of Society) विषय पर ब्रह्माकुमारीज के आनंद सरोवर परिसर में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 1000 समाजसेवी भाग लेंगे। सम्मेलन में विभिन्न समाजसेवी जैसे कि रोटरी, लायस क्लब, NGO पदाधिकारी, प्रमुख समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के Founder, District Governor, President, Vice President, Secretary तथा विभिन्न स्तरों से समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्य समाजसेवी आदि भाग ले सकेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 अप्रैल, 2025 से ब्रह्माकुमारीज के आवास निवास विभाग के अधिकारिक वेबसाइट- https://accomabu.bkinfo.in पर कर सकेंगे।
निमित्त टीचर्स बहने समाजसेवी मेहमानों को भेजते समय निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान दें-
  • समाजसेवी वर्ग के अलावा अन्य किसी वर्ग के डेलिगेट्स को समाज सेवा प्रभाग के सम्मेलन में लेकर नहीं आना है। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को साथ में नहीं लाना है। 1000 की सीमित संख्या है, पूरी होते ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी डेलिगेट को केवल लेटर देकर न भेजें। डेलिगेट्स का यात्रा आरक्षण (Reservation) रजिस्ट्रेशन Approve होने के बाद ही करें। मेहमानों की लिस्ट पोस्ट/कोरियर, मेल या व्हाट्सएप्प से न भेजें। सभी की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही करनी है।
  • रजिस्ट्रेशन के समय मेहमानों का Qualification, Designation तथा Organization जरूर लिखें। मेहमानों के पद सत्यापन हेतु उनके Organization द्वारा जारी किया गया ID Card अपलोड करें।
  • मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने साथ अतिरिक्त कपड़े, छाता आदि लेकर ही आएँ।
  • कॉन्फ्रेंस में आने वाले भाई-बहनों के प्रोग्राम में कोई भी परिवर्तन होता है तो आप पहले नीचे दिए नंबर पर सूचित करें तत्पश्चात Edit, Replace या  Delete ऑप्शन की मदद से उसे अपडेट करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें-

ब्र. कु. बीरेंद्र भाई, शांतिवन : +91 7014 986 262 एवं ब्र. कु. अवतार भाई (पांडव भवन) : +91 9414 153 737

Email ID: [email protected]

ईश्वरीय सेवा में,

ब्र. कु. संतोष दीदी, अध्यक्षा, समाज सेवा प्रभाग

ब्र. कु. प्रेम भाई, उपाध्यक्ष, समाज सेवा प्रभाग

ब्र. कु. अवतार भाई, राष्ट्रीय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग

 

Download Folder (Brochure) ⇐