“जब दिशा और दृष्टि तय है तो हमे केवल सहयोग करना है – यदि इंदौर नंबर 1 बन सकता है तो छतरपुर क्यों नहीं” – डॉ भरत पाठक, छतरपुर
स्थानीय किशोर सागर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे ”आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” थीम पर समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत ”मानवता के संरक्षक- समाजसेवी” कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच – आदरणीय डॉ भरत पाठक जी (वाइस चेयरमैन महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर सरल एजुकेशन हैदराबाद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ), विशिष्ट अतिथि के रूप मे ”भारत रत्न – नाना जी देशमुख” की दत्तक पुत्री एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ नंदिता पाठक एवं सेवा केंद्र संचालिका तथा जोनल कोऑर्डिनेटर, समाज सेवा प्रभाग बी के शैलजा बहन जी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत परमात्म स्मृति गीत “पल पल प्रभु को याद कीजिए” से हुई। तत्पश्चात बी के माधुरी, बी के रमा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आजादी के अमृत महोत्सव का बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात छत्रसाल भाई, पीहू और शिवान्या बहन के द्वारा गीत- ”आंखो में है स्वर्णिम भारत ये संकल्प हमारा है” की शानदार प्रस्तुति ने सभा में उपस्थित समाज सेवीयों मे नई ऊर्जा का संचार कर दिया। इसके पश्चात बी के शैलजा बहन जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” उक्त थीम पूरे वर्ष भर देश मे माननीय पंत प्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार ब्रह्माकुमारी परिवार कार्यक्रम करने जा रहा है जिसका वर्चुअल उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से किया गया । उसी को मूर्त रूप देते हुए आज हम महाराजा छत्रसाल की पावन धरा छतरपुर में ”मानवता के संरक्षक ” कार्यक्रम का आगाज़ समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत करने जा रहे है । उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ”फेस इज द इंडेक्स ऑफ माइंड – चेहरे की सुंदरता मन को दर्शाती है ”। भारत की जो स्थिति है उसके जिम्मेवार भी हम ही है – और भारत भूमि को स्वर्णिम भी हम ही बना सकते है प्रकृति तो हमारी सहयोगी है । उन्होंने कहा कि मनुष्य की मिनिमम आवश्यकता पूरी होना आवश्यक है । मूल है हमारे अंदर की कमी कमजोरीयों को खत्म करना । तभी हमारी समाज सेवा पूरी होगी ।आध्यात्मिकता हमे अंदर से सशक्त बनाती है । भारत भूमि की ये विशेषता रही है कि उसने सभी को बड़े दिल से अपने मे समाहित किया है । भारत हमारी मां है और हम उसके बच्चे है । जहां अपनापन है वहां कर्तव्य निष्ठा है और जहां पराया पन है वहां कर्तव्य विमुखता है । हमें कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य करना होगा । बी के शैलजा बहनजी ने अतिथियों को ब्रह्माकुमारीज़ के 20 प्रभाग के अंतर्गत पूरे वर्ष भर होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि हम छतरपुर के अंतर्गत स्थिति सभी तहसील और ग्रामीण अंचल मे 20 नखूनों के जोर से माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार ”आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” को चरितार्थ करके दिखायेंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच आदरणीय डॉ भरत पाठक ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान की दिशा और दृष्टि दोनों आजादी के पहले से संस्थान के संस्थापक दादा लेखराज जी के समय से ही तय है । और जब दिशा और दृष्टि तय हो, तो हमें केवल सहयोग करना है । उन्होंने संस्थान के हेडक्वार्टर माउंट आबू के सोलार प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि सोलर ऊर्जा के प्रयोग से हम बहुत हद तक प्रदूषण को दूर कर सकते है इसका शानदार उदाहरण माउंट आबू है । साथ ही उन्होंने समाज सेवीयों से आह्वान करते हुए कहा कि जब हम सभी ठान लेगें तो हम सभी के सहयोग से हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है । जब इंदौर नंबर वन बन सकता है तो छतरपुर क्यों नहीं । श्री पाठक ने कहा हम समाज को सही दिशा देने वाली हर तरह की सेवा के लिए तत्पर है प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा । अनुपयोगी को उपयोगी बनना होगा । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद डाॅ नंदिता पाठक ने कहा कि जब से मैं इस संस्था के प्रांगण मे आयी हूँ मुझे इनके काम करने के तरीके ने मुझे अभिभूत किया है । हमे भी हर कार्यक्रम को इसी तरह उत्सव के रूप मे मनाना है । हम संकल्प ले की अपने क्षेत्र मे कोई गरीब व अशिक्षित न रहे । कार्यक्रम के अंत मे बी के कल्पना बहन ने योग कॉमेंट्री के द्वारा मन मे शुद्ध विचार उत्पन्न कर वो संकल्प धरती मां को समर्पित करने का योगाभ्यास कराया गया । इसी तारतम्य में सभी ने मातृभूमि के लिए पत्र लिखकर के अपनी भावनाएं प्रकट की। और अंत में स्वर्णिम समाज बनाने के लिए सभी ने खड़े होकर प्रतिज्ञाएं भी की । बी के माधुरी एवं बी के रमा बहन के द्वारा अतिथियो को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन बी के रीना बहन के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवीयों की गरिमामय मौजूदगी रही । अंत मे सभी ने प्रभु स्मृति मे प्रसाद ग्रहण किया।