प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग भवन, मैं कल 5/9/22 शिक्षक दिवस पर सांय 6 बजे ब्रह्माकुमारी के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आध्यात्मिक जीवन मूल्यनिष्ट समाज अभियान (आठ दिवसीय रैली) का सागवाड़ा परिक्षेत्र की सेवा संपन कर डूंगरपुर परिक्षेत्र में आने पर भव्य स्वागत हुआ। साथ ही लौकिक एवं अलौकिक शिक्षको का सम्मान भी हुआ।
डूंगरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के विजयलक्ष्मी दीदी जी ने सबका स्वागत तिलक एवं गुलदस्तों से किया एवम् सबको आशीर्वचन दिए।
सागवाड़ा सेवाकेंद्र प्रभारी बी के पद्मा दीदी जी ने शिक्षको को बधाई दी।
अंत में सबको सौगात और प्रसाद दिया गया।
समाज सेवा प्रभाग द्वारा आध्यात्मिक जीवन मूल्यनिष्ट समाज अभियान का सागवाड़ा परिक्षेत्र की सेवा संपन कर डूंगरपुर परिक्षेत्र में आने पर भव्य स्वागत
