ब्रह्माकुमारीज सागवाड़ा द्वारा समाज सेवा प्रभाग के तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम भेमई मैं आज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मूल्य निष्ट समाज बनाने के लिए युवाओं को शसक्त मन के विकास,तनाव मुक्त और व्यसन मुक्त होना एवम जीवन में संस्कार परिवर्तन की अहम भूमिका।
कार्यक्रम की शुरुआत में अभियान में आए हुए अतिथियों एवम भाई बहनों का तिलक एवं गुलदस्ते के द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर शिवशंकर जी पाटीदार द्वारा स्वागत भाषण किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम भेमई के प्रधानाचार्य लाल शंकर पाटीदार ने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यो की सराहना की। भेमई ग्राम सरपंच जगदीश जी रोत भी उपस्थित रहे।मंच संचालन बीके गणेश लाल पाटीदार ने किया।
ब्रह्माकुमारी सागवाड़ा सेवाकेंद्र से बी के हेमा दीदी, मध्य प्रदेश छतरपुर से बीके सुलेखा बहन बीके पूनम बहन डूंगरपुर से बीके बल्लू भाई, बीके गौरव भाई विशेष उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने आध्यात्मिक ज्ञान से संस्कार परिवर्तन एवं युवाओं को विद्या के साथ नैतिक मूल्य की धारणा के मंत्र दिए।
कार्यक्रम में 400 विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित।