PM COVID-19 Relief Fund By World Renewal Spiritual Trust, Brahma Kumaris
Posted on May 30, 2020 By socialwing | Source: Social Service Wing
- प्रधानमंत्री करोना राहत कोस के लिए-केंद्रपारा की जिलापाल “समर्थ वर्माजी “के जरिये से Revenue Adm. नरहरि सेठी को एक लाख (Rs100000/-WRST)”चेक”राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी स्नेहा बहन द्वारा दिया गया है।
इस अवसर पर ब्र. कु. स्नेहा बहन ने कहा करोना जैसे वैश्विक महामारी की इस लड़ाई में भयभीत न होकर प्रभु के साथ प्रीत रखते हुए अपने में शक्ति भरना है. और उन्होने यह भी बताया की आज की यह परीक्षा की घड़ी कल को अच्छे समय में बदल जायेगा।
- एक लाख (Rs.100000/-PPBKIVV.) “चेक” डोनेशन H.Q. माउंट आबू covid-19 राहत कोस के लिए दिया गया है श्रमिकों के सेवा लिए।