डूंगरपुर ब्रह्माकुमारिज द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर डूंगरपुर भ्राता कानाराम जी को आज 29 अप्रेल को ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने स्वयं उपस्थित होकर 50 हजार का चेक COVID-19 राहत कार्य के लिए सौपा. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भ्राता दीपेन्द्र सिंह शेखावत एवं ब्रह्माकुमारी गुनवंती बहन भी उपस्थित थी. ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने जिला कलक्टर को सेवाकेंद्र पर किये जा रहे विशेष योग की भी जानकारी दी तथा साहित्य भेट किया.
इसके अतिरिक्त दादी जी के निमित्त 104 किलो गेहू, चावल, दाले आदि सामग्री रोटी बैंक डूंगरपुर को सहयोग पहुचाया. 20 परिवारों को एक समय के खाने के पेकेट भी नगर परिषद् के माध्यम से जरुरत मंदों तक पहुचाया.
डूंगरपुर सेवाकेंद्र द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे 50 हजार का सहयोग
