News

पूरे भारत वर्ष में लगे लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद लोगों के लिए की गई राशन की व्यस्था

आगरा शास्त्रीपुरम सेंटर की ओर से लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन उनकी जरूरत के अनुसार दिया गया। यह सेवा 20 अप्रैल से शरू कर 30 अप्रैल तक की गई । इस सेवा के दौरान प्रतिदिन 7 से 8 परिवारों को सुबह 6 से 08 एवम शाम को 05 से 06 बजे तक के बीच में उनकी जरूरत के हिसाब से राशन दिया गया एवम साथ में सोशल डिस्टडैन्सिंग का भी ध्यान रखा गया। राशन में उन्हें 5 KG आटा , 2 KG चावल, 1 KG तेल, 4 KG आलू, 4 प्रकार की दालें, 1 KG चीनी , नमक, हल्दी, लाल मिर्च, जीरा, हिंग, धनिया पाउडर, चाय की पत्ती ,साबुन, फैना साबुन, पेस्ट इत्यादी का वितरण किया गया। अब तक 75 से अधिक परिवारों को यह सेवा दी जा चुकी है।