डेगाना, राजस्थान, 15 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डेगाना की ओर से आज निम्न 7 गांवों चांदारूण, मिठडीया, मांझी, किरोदा, डावली, मीठी, जाखेड़ा में प्रोग्राम किए गए जहां पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता, नैतिक मूल्य, तनाव रहित जीवन जीने के लिए बच्चों को अनेक प्रकार की शिक्षा दी गयी तथा वही गांव के किसान भाइयों और बहनों को ग्राम सभा में प्रोग्राम करके किसान सशक्तिकरण, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ तथा स्वस्थ जीवनशैली जीने की प्रेरणा दी गई।
अभियान में विशेष माउंट आबू से पधारे हुए ब्रह्माकुमार बिरेंद्र भाई, ब्रह्माकुमार हेमसिंह भाई, महावीर भाई तथा महाराष्ट्र से पधारी हुए स्नेह लता बहन, अजमेर से पधारे हुए बीके ओम प्रकाश कुमावत, बीके पुरुषोत्तम, किशन, गोपाल, विजय, रेनू बहन, ब्रह्माकुमारी अंकिता बहन एवं डेगाना प्रभारी रचना बहन निस्वार्थ भाव से जन जागृति हेतु अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस प्रोग्राम में आज लगभग ढाई हजार बच्चों को संदेश दिया गया तथा गांव के करीब 200 किसान भाई-बहनों को व्यसनमुक्ति, तनाव रहित जीवन, किसान सशक्तिकरण, आदि विषयों पर प्रेरित किया गया।