समाज को नई दिशा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई आध्यात्मिक प्रदर्शनी का अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में हुआ उद्घाटन प्रदर्शनी को देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब
Posted on November 9, 2019 By socialwing | Source: Social Service Wing
अजमेर, राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैल्यू एजुकेशन सेंटर नवाब का बेड़ा अजमेर की ओर से पुष्कर मेले में आध्यात्मिक प्रदर्शनी महारो भारत समृद्ध भारत प्रदर्शनी का शुभारंभ पीसांगन के एस डी एम समुंदर सिंह भाटी, राजयोगिनी शांता दीदी (जोनल कोऑर्डिनेटर, समाज सेवा प्रभाग राजस्थान), बी के अंकिता, बी के रूपा बी के लता बहन, बी के ओम प्रकाश भाई, बी के पुरुषोत्तम भाई, माउंट आबू से आए हुए बी के बिरेंद्र भाई, बी के कीर्ति, बी के प्रकाश, बी के संजय इत्यादि ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
-
-
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, यह आध्यात्मिक प्रदर्शनी बिल्कुल निशुल्क है, इस प्रदर्शनी में समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण, व्यसन मुक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य जीवन, किसान सशक्तिकरण, राजयोग मेडिटेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा वैल्यू गेम्स को सरल शब्दों में समझाया जाता है बीड़ी,सिगरेट, तंबाकू, गुटका इत्यादि को छोड़ने के लिए होम्योपैथिक की दवा भी यहां दी जाती है जिसके माध्यम से तंबाकू ,बीड़ी ,सिगरेट को छोड़ा जा सकता है। इस अवसर पर पीसांगन के एस डी एम समुंदर सिंह भाटी ने कहा कि यह पुष्कर मेले में आध्यात्मिक प्रदर्शनी एक अच्छा प्रयास ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का है जिसमें सरल तरीके से मेले में आने वाले आगंतुक को समझाया जाता है। माउंट आबू से आए हुए वीरेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान समय हमें नई पीढ़ी पर विशेष ध्यान देना होगा जो कर्म हम करेंगे, हमें देख आने वाली पीढ़ी भी करेगी इसलिए हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण करें, उसके लिए जीवन में आध्यात्मिकता का होना बहुत आवश्यक है। समाज सेवा प्रभाग द्वारा जो स्टॉल्स लगाई गई विस्तार से इसमें बताया गया कि श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण करने से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सकता है।
-
-