झालावाड़ शोभायात्रा, राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान जयपुर से डूंगरपुर यात्रा के अंतर्गत झालावाड़ जिले में अभियान का रथ दिनांक 9 सितम्बर 2019 को दोपहर 2:00 बजे झालावाड़ में पहुंचा जहां पर मिस्टिंग पैलेस पर अभियान का भव्य स्वागत फूल और मालाओं से किया गया। कलश लिए हुए व झंडे के साथ-साथ शोभायात्रा में शामिल माताएं और बहनों का झालावाड़ निवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया। यह शोभायात्रा पूरे झालावाड़ शहर में स्वच्छता, पर्यावरण, किसान सशक्तिकरण, जल संवर्धन का संदेश देते हुए जीतमल जी की धर्मशाला के पास ब्रह्माकुमारी सेंटर ज्ञान उदय भवन में पहुंची जहाँ पर झालावाड़ सेंटर इंचार्ज ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने अभियान के यात्रियों का पगड़ी मालाएं पहनाकर सभी को सम्मानित किया और अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।