महवा, राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान की जयपुर से अलवर जाने वाली रैली के तहत महवा तहसील के खोहरा मुल्ला गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमार पुरुषोत्तम भाई ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस अभियान के तहत स्वच्छता एवं पर्यावरण, जल संवर्धन, ऊर्जा संवर्धन, किसान सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं व्यसनमुक्ती और हृदय रोग निवारण की जन जागृति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो राजस्थान के सभी जिलों और तहसील के लोगों में जागृति पहुंचाएगा। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बी. के. पूजा बहन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य का अर्थ समझाते हुए कहा कि सही मायने में स्वास्थ्य और स्वच्छता तभी संभव है जब हम आंतरिक स्वच्छता को अपनाएंगे। आंतरिक स्वच्छता से ही हम तन और मन से स्वस्थ रह सकते हैं। आंतरिक स्वच्छता तभी संभव है, जब हम अपने आप को सही मायने में जाने और अपने विचारों को शुद्ध करें। इसके लिए उन्होंने सभी को आत्म जागृति का संदेश दिया। स्वयं की पहचान कराई, साथ ही साथ परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा के साथ अपने मन की तार को जोड़कर हम स्वयं को स्वस्थ और सकारात्मक चिंतन से भरपूर कर सकते हैं जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। साथ ही साथ जीवन में आने वाली अनेक परिस्थितियों को सहज पार कर सकते हैं। सबसे जरूरी जीवन की खुशी शांति की प्राप्ति कर सकते हैं। परमात्मा को याद करने की विधि को राजयोग कहा जाता है। पूजा बहन ने अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम के आयोजक और मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा (पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ) उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और इस अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ लोगों में जो जागृति आई उसको जीवन में अपनाएंगे और समृद्ध राजस्थान बनाने में संपूर्ण रूप से सहयोगी बनेंगे। प्रोग्राम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें 10 के आसपास वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में गोरमा देवी (पूर्व मंत्री), रतन लाल जी योगी (उपखंड अधिकारी, महवा), शंकर लाल मीणा (पुलिस उपाध्यक्ष, महवा) राजेंद्र मीणा (प्रधान पंचायत समिति, महवा) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान की जयपुर से अलवर जाने वाली रैली के तहत महवा तहसील के खोहरा मुल्ला गांव में कार्यक्रम का आयोजन
