बारां, राजस्थान। म्हारो राजस्थान – समृद्ध राजस्थान अभियान दिनांक 9 सितम्बर 2019 प्रातः 6:30 बजे बारा इंचार्ज रूपरेखा दीदी, साधना बहन एवं अन्य बीके भाई बहनों ने अभियान को आगे के लिए झंडा दिखाकर खानपुर और झालावाड़ की सेवाओं के लिए बधाई देते हुए रवाना किया।