बारा, राजस्थान। म्हारो राजस्थान – समृद्ध राजस्थान अभियान में आए हुए स्पीकर्स ने दिनांक 6,7 तथा 8 सितम्बर को बारा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए, जिसमें कॉलेज-स्कूल, जेल, रोटरी क्लब एवं अन्य प्रशासनिक वर्ग में कार्यक्रम रखे गए तथा इसके साथ-साथ सभी स्थानों पर वृक्षारोपण किया और बारा में दिनांक 8 सितम्बर 2019 को अंतिम पड़ाव पर कोटा सेंटर इंचार्ज ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन, बारा सेंटर इंचार्ज रूपरेखा बहन, सहयोगी साधना बहन, रेखा बहन आदि बहनों ने अभियान यात्रियों का फूल-माला, पगड़ी पहनाकर सभी का सम्मान किया जिसमें अनेक भाई-बहनों की उपस्थिति रही। बारा में अभियान के आने का शहरवासियों ने लाभ उठाया अभियान में आए हुए सभी यात्रियों ने अपने-अपने अनुभव सभी को सुनाएं। भव्य सफलता होने पर सभी बी.के. भाई-बहनों ने नृत्य के साथ अपनी खुशी जाहिर की।