News

म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के विषय में डूंगरपुर जिला कलेक्टर से बात करते बी.के. विजयालक्ष्मी दीदी, बी.के. बीरेंद्र भाई व अन्य टीम के सहयोगी सदस्य

 

13 अगस्त 2019, डूंगरपुर राजस्थान। म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान सर्वे के अंतर्गत डूंगरपुर जिले में अभियान की सेवाओं की सफलता हेतु माननीय जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा जी से अभियान के संबंध में माउंट आबू से पधारे हुए सर्वे टीम मैनेजर बी.के. वीरेंद्र भाई, दिलीप भाई, महावीर भाई  व डूंगरपुर सेंटर इंचार्ज भाई विजयालक्ष्मी दीदी जी ने विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर साहब ने कहां की इस अभियान में जो आपने यह 6 विषय चुने हैं यह बहुत ही सराहनीय व आपकी निस्वार्थ सेवा भाव है। उन्होंने सागवाड़ा और डूंगरपुर में कहां-कहां अभियान जाएगा उसकी सारी रिपोर्ट देखी और निश्चित रूप से उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र में जन जन तक इस अभियान की आवाज पहुंचाने में जो भी मुझसे बनेगा मैं पूर्ण रूप से आपको सहयोग दूंगा और आदेश जारी करने के लिए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन प्रोग्रामों के माध्यम से जागरूक किया जाए।