News

“Social service campaign – Jammu to Mumbai – April 28 to June 16, 2019” reached Morena on May 15, 2019.

Social Wing Campaign Felicitation public program on “Happy life & Healthy Society” held at  Morena on 15th May 2019.

मुरैना, 15 मई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में निकाली गयी समाज सेवा अभियान “सुखी जीवन-स्वस्थ समाज” आज मुरैना पहुंचा। यह अभियान जम्मू से मुंबई के लिए निकला हुआ है। मुरैना पहुंचने पर अभियान का स्वागत यहाँ के ब्रह्माकुमारीज आश्रम के भाई-बहनों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुरैना के अभिभाषक सभागार में अधिवक्ताओं के बीच कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी ज्योति ने बताया तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए नियमित रूप से राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास करें। कार्यक्रम को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। राजयोग सेवाकेंद्र की प्रभारी रेखा दीदी ने बताया कि खुशनुमा जीवन जीने के लिए, ईश्वरीय वरदानों की प्राप्ति के लिए अपने को आत्मा समझ परमात्मा का ध्यान करें।

रेखा दीदी ने स्थानीय अधिवक्ताओं को माउंट आबू में आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाले राजयोग शिविर में आमंत्रित किया तथा जूरिस्ट के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम मैं भाग लेने का आह्वान किया। ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने जन शिक्षण संसथान में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को सम्बोद्यित करते हुए छात्राओं को बताया की मन बुद्धि की एकाग्रता के लिए जीवन को सकारात्मक बनाएं तथा सकारात्मकता के महत्व पर प्रकाश डाला। जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में सफाई कर्मियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया के जीवन को तनाव मुक्त तथा नशा मुक्त बनायें। नाश की जड़ है नशा, सामाजिक अपराध है नशा, क़ानूनी अपराध है। मुरैना शहर के अलावा सम्बलगढ़ जौरा और कैलारस में भी इसी तरीके से कार्यक्रम आयोजित किये गए।