News

*समाज सेवा प्रभाग की बैठक का संक्षिप्त समाचार*

*समाज सेवा प्रभाग की बैठक का संक्षिप्त समाचार*

शान्तिवन परिसर में दिनांक 02 से 07 अप्रैल तक ब्रह्माकुमारीज़ की वार्षिक बैठक के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग की बैठक का आयोजन प्रभाग की अध्यक्षा आदरणीया संतोष दीदी, उपाध्यक्ष प्रेम भाई, राष्ट्रीय संयोजक अवतार भाई, अतिरिक्त राष्ट्रीय संयोजिका वंदना दीदी, राजस्थान संयोजिका आदरणीया शांता दीदी की उपस्थिति में किया गया।

बैठक में प्रभाग की अध्यक्षा संतोष दीदी ने उपस्थित सहभागियों को शुभ कामनायें देते हुए कहा कि वर्तमान समय समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं को गति मिली है। तीव्र गति से हो रही सेवायें निश्चित रूप से समाज उत्थान के लिए वरदान साबित हो रही हैं। प्रभाग की सेवाओं को तीव्र वेगी बनाने वाले सहभागियों के उमंग-उत्साह की बदौलत प्रभाग के हर सदस्य में कुछ नया करने के लिए उमंग-उत्साह के पंखों को बल मिला है। उन्होंने सेवाओं को चार चांद लगाने के लिए विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाना है। जिला स्तर के साथ-साथ अब हमें तालुका स्तर पर भी समाजसेवियों की सेवाएं करनी चाहिए।

बैठक में प्रभाग के उपाध्यक्ष बी. के. प्रेम भाई ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए बाबा की सेवाओं का विस्तार करने पर खुशी जाहिर कर प्रोत्साहित किया।

राष्ट्रीय संयोजक बी. के. अवतार भाई ने कहा कि इस बार की जो भी सेवाएं हुई हैं वह प्रशंसनीय हैं और इसी तरह का आपस में सहयोग होता रहे तो निश्चित रूप से विंग की सेवाएं अब एक नया आयाम कायम करेंगी।

राजस्थान संयोजिका आदरणीय शांता दीदी जी ने कहा कि कोई कैसी भी आत्मा हो हमें सब के प्रति शुभ भावना रखकर के उनकी सेवा करनी है ताकि वह बाबा के घर में आकर के अपना भाग्य बना सके।

*बैठक में समाज सेवा प्रभाग के सभी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा प्रभाग की ओर से 2023- 24 की सेवाओं की रूपरेखा इस प्रकार तय की गई। जिसके तहत इस वर्ष *Let’s make a golden society* *आओ बनाएं एक स्वर्णिम समाज* इस विषय पर आधारित अभियान के अंतर्गत वर्कशॉप, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं मेडिटेशन के माध्यम से जोन, सब जोन स्तर पर समाजसेवियों का कार्यक्रम रहेगा। जिसमें कम से कम 100 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी का सम्मान समारोह होगा तथा ब्रह्माभोजन भी अवश्य रहेगा।

आदरणीय संतोष दीदी जी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम तालुका स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के पश्चात इसे बड़े शहरों में भी आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत भाग लेने वाले सभी समाजसेवियों की रिट्रीट मधुबन में रखी जाएगी। मधुबन रिट्रीट में आने वाले सभी समाजसेवियों के अनुभव की एक पुस्तिका भी बनाई जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर एक दिवसीय कॉफ्रेंस तथा क्षेत्रीय स्तर पर भी अलग-अलग अभियान निकाले जाएंगे।

बैठक में प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बी. के. वीरेंद्र भाई ने भट्टी और कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 से 27 मई तक मानसरोवर में 550 सदस्यों के लिए भट्टी रखी गई है। मानसरोवर, ज्ञान सरोवर और शांतिवन तीनों स्थानों पर भाई-बहनों, मेहमानों और सेवाधारियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा। 07 से 11 जुलाई 2023 को ज्ञान सरोवर में ईश्वरीय योजना द्वारा मूल्यनिष्ठ समाज की पुनर्स्थापना विषय पर सम्मेलन एवं राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 400 की संख्या निर्धारित की गई है। शांतिवन में 15 से 19 सितंबर 2023 तक बड़ी कॉन्फ्रेंस रहेगी। जिसमें 4000 संख्या दी गई है। बैठक का कुशल संचालन राजयोगिनी वंदना दीदी ने किया।

बैठक में आदरणीया शैलजा दीदी, आशा दीदी, पूर्णिमा दीदी नडियाद, अंबिका दीदी बेलगाम, सीता दीदी अमरावती, विजय लक्ष्मी दीदी डूंगरपुर, गीता दीदी मलकापुर, अर्जुन भाई नारायणगढ़ नेपाल, जगदीश भाई जनकपुर नेपाल आदि उपस्थित रहे।