म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के अंतर्गत झालावाड़ सेवा केंद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
Posted on August 5, 2019 By admin | Source: Social Service Wing
म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के अंतर्गत झालावाड़ सेवा केंद्र परअभियान के सर्वे के दौरान श्री ओम प्रकाश चौधरी जी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी( झालावाड़ )के द्वारा सेवा केंद्र के बाहर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सेवा केंद्र के इंचार्ज मीना दीदी जी , माउंट आबू से पधारे हुए बीके वीरेंद्र भाई जी, दिलीप भाई जी महावीर एव सभी भाई बहन भी उपस्थित रहे।