News

मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना विषय पर इंदौर (महू) में समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

समाज सेवा प्रभाग समाचार महू इन्दौर
दिनांक 4 फरवरी 2024

परिचर्चा विषय-
मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना
कार्यक्रम का स्थान – ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र महू (सिमरोल रोड)

मुख्य अतिथियों के नाम

1.  डॉ दीपमाला रावत जी (जनजातिप्रकोष्ठ विषय विशेषज्ञ राजभवन भोपाल)
2. एडवोकेट विक्रम दुबे (सक्रिय समाजसेवी)
3. श्रीमती नलिनी शिंदे (सेवानिवृत अधिकारी महिला बाल विकास)

 मुख्य वक्ता

  1. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी (विजयलक्ष्मी दीदी एडिशनल जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान समाज सेवा प्रभाग)
  2. अन्नपूर्णा दीदी (इंदौर जोनल कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग)
    3.पदमा दीदी (सीनियर राजयोगा टीचर, एक्टिव मेंबर समाज सेवा प्रभाग)
    4. बीरेंद्र भाई  (मधुबन कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग)
    5. प्रकाश भाई, इंदौर

सम्मानित होने वाले समाजसेवी

  1. योगेश उपाध्याय, अध्यक्ष- रोटरी क्लब महू
    2.मनीष श्रीवास्तव, समाजसेवी सामाजिक विचार मंच
    3. राजेंद्र कौशल, अध्यक्ष आइडियल लाइफ क्लब
    4. विजय परदेसी, समाजसेवी
    5. अशोक दीक्षित, अधिमान्य पत्रकार जनसंपर्क मध्य प्रदेश शासन
    6. डॉ संजय श्रीवास्तव
    7. सदाशिव वर्मा, जनरल सेक्रेटरी खटीक समाज महू
    8. राजकुमारी अग्रवाल, अध्यक्ष मामा क्लब महू
    9. कीर्ति श्रीवास्तव, अध्यक्ष निष्काम सर्व कर्म सेवा संस्थान महू
    10. किरण गोयल, अध्यक्ष इनर विल क्लब महू
    11. शकुंतला विजयवर्गी, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन दिल्ली की महू शाखा महिला संघ की अध्यक्ष
    12. पायल परदेसी, सक्रिय समाजसेवी
    13. लक्ष्मी, उपाध्याय सेवा प्रभारी रोटरी क्लब महू
    14. राजकुमारी चौरसिया, योगाचार्य डिग्री पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्राप्त
    15. उमा गोयल, जिला प्रभारी वैश्य महासम्मेलन  इंदौरकार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विजय लक्ष्मी दीदी ने कहा की जो भी हम सेवा करते हैं वह निस्वार्थ होना चाहिए उसे निस्वार्थ सेवा के लिए हमें अपने जीवन में मूल्य समाहित करना होंगे उसकी विधि  है परमपिता परमात्मा शिव से शक्तियां लेकर आत्म जागृति लाकर जीवन में मूल्यों को समाहित करें मूल्य निहित सेवा से ही हम समृद्ध समाज की स्थापना कर पाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपमाला रावत ने कहा कि हमारे पूर्वजों के पारंपरिक संस्कारों को ध्यान से देखें तो उसमें हमें मूल्य दिखाई देंगे आज हम अपने को सब समझते हैं लेकिन व्यावहारिक जीवन में मूल्य विहीन होते जा रहे है पुराने समय में जो विधि विधान बनाए जाते थे, उससे स्वास्थ्य पर्यावरण एवं संस्कृति  सुरक्षित रहती थी।

विशेष अतिथि के रूप में पधारे एडवोकेट विक्रम दुबे जी ने बताया की जीवन में मूल्य के लुप्त होने से किस प्रकार से हम अन्य लोगों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं, अगर हमें व्यवस्थित तरीके से समाज में रहकर सुखी रहना है तो मूल्य का समावेश करना ही होगा। बीरेंद्र भाई जी (मधुबन कोऑर्डिनेटर, समाज सेवा प्रभाग) द्वारा की जा रही सेवाओं से सभी को अवगत कराया।

कार्यक्रम में पधारे सभी समाजसेवियों का सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पुनीता दीदी एवं जया बहन ने बिंदी चुनरी एवं गुलदस्ते से स्वागत किया।