पार्क प्रभु उपवन मे ब्रह्मकुमारी आश्रम साभंर के तत्वावधान मे वृक्षारोपण किया
Posted on July 27, 2019 By admin | Source: Social Service Wing
साभंर। आज शहर के शाकम्भरी कालोनी मे विधायक कोष से निर्मित पार्क प्रभु उपवन मे ब्रह्मकुमारी आश्रम साभंर के तत्वावधान मे वृक्षारोपण किया गया,जहां स्थानीय शहीद आंनद सिंह जी के पुत्र अजय सिंह ने जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे आश्रम के भाईयों के साथ मिलकर 51 वृक्षो का वृक्षारोपण किया,अजय का कहना था कि वृक्ष मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है आज धरा पर वृक्षो की संख्या दिनोदिन कम होती जा रही है जो आने वाले समय के लिए चिन्तनीय विषय है इसलिए सभी को वृक्षारोपण जरुर करना चाहिए।
ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका उर्मिला दीदी ने उनके इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहां कि लोगो मे वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता आ रही है ओर जगह जगह वृक्ष लगाये जा रहे है दीदी का कहना था कि पौधा लगाकर फोटो खिचवाने तक सिमित ना रहे,पौधा लगाने से दो तीन साल तक उसकी लगातार संभाल भी करे ताकि वो पूर्ण रुप से विकसित होकर वृक्ष बने ओर पर्यावरण शुद्ध बन सके।
इस अवसर पर आश्रम के भाई बहिनो ने शपथ ली कि हम पार्क मे लगाये हुए वृक्षों की लगातार सार संभाल करगे ओर पर्यावरण के प्रति समर्पित रहेगे।