News

5 जून 2020 धरती को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए इस पर्यावरण दिवस पर ले पांच संकल्प

ब्रह्माकुमारीज सोशल विंग

विश्व पर्यावरण दिवस स्पेशल

हम भोजन के तौर पर जो कुछ भी खाते हैं हम जो पानी पीते हैं जिस हवा में हम सभी लोग सास लेते हैं और जो वातावरण हमारी धरती को जीने के अनुकूल बनाती है यह सब हमें प्रकृति से प्राप्त होता है ब्रह्मांड को चलाने में पर्यावरण का खास महत्त्व है पर्यावरण से जब हमें इतनी चीजें मिल रही है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करें I कोरोना महामारी से बचने के लिए इंसान अपने घरों में बंद है वही जाने अनजाने में यह महामारी हमें सीख दे गई कि हमें पर्यावरण को किस तरह से सुरक्षित रखना चाहिए बढ़ती जनसंख्या ग्लोबल वार्मिंग मरीन पॉल्यूशन बढ़ते खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के द्वारा हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
अगर आप फिर से धरती को स्वर्ग बनाना चाहते हैं तो आज से ही से पांच संकल्प करे

पहला संकल्प
आधुनिक काल में हर तरफ उद्योग फैक्ट्रियों खुल गई है जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में कचरा निकलने लगा है इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को खुले में या फिर नदियों में बहा दिया जाता है इस चीज का अनुकरण आम लोग भी करने लगे हे और कचरे को जहां-तहां फेंक रहे हैं ऐसा करने से प्रदूषण में वृद्धि हो रही है
पर्यावरण दिवस पर आप संकल्प लें अपने यहां से निकलने वाले कचरे को सही स्थान पर पहुंचाएंगे

दूसरा संकल्प
सांस लेने के लिए हवा को साफ रखना बहुत जरूरी है इसके लिए आप जितना कुछ कर सकते हैं करें ताकि स्वच्छ और खुली हवा में सांस ले सकें पेट्रोल डीजल के बदले ई वाहन का उपयोग करें बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें

तीसरा संकल्प
विकास कार्यों की आड में आजकल लोग पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं हमें इस चीज को छोड़ना होगा पेड़ पौधे काटने से ना सिर्फ हमें ऑक्सीजन की कमी हो सकती है बल्कि पूरा मौसम चक्र बिगड़ सकता है जिसके बाद फिर हमें भीषण प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए

चौथा संकल्प
पेड़ पौधे धरती सूर्य जीव जंतुओं का आदर करें प्रकृति के पांचों तत्वों का धन्यवाद करें की जिनकी वजह से पर्यावरण संतुलित है और आप चैन की सांस ले रहे हैं

पांचवा संकल्प
आज के समय पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन अगर कुछ है तो वह है पॉलीथिन और प्लास्टिक इसका इस्तेमाल आज से ही बिल्कुल खत्म कर दें अगर कोई दूसरा भी आपके सामने पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे भी मना करें.