News

“Social service campaign – Jammu to Mumbai – April 28 to June 16, 2019” reached Panipat on May 7, 2019.

पानीपत हरियाणा – दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में समाज सेवा में नए आयाम विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भ्राता कृष्ण लाल पंवार जी, कैबिनेट मिनिस्टर हरियाणा ने किया। उन्होंने बताया की वह विशेष ब्रह्माकुमारिस संस्था की समाज सेवाओं से बहुत प्रभावित हुए है। आपके स्लम एरिया में भी काफी कार्य किया है।

पर्यावरण के बारे में भी जाग्रति लाने के लिए सारे राष्ट्र में भी अनेका अनेक अभियान चलाये है। मुझे भी हरियाणा कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में जेल काभी विभाग मिला है और जेलों में भी अपने पुरे भारतवर्ष में प्रतिदिन क्लासेज चलाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाया है। उन्होंने उनकी विधान सभा क्षेत्र में ज्ञानमानसरोवर में अभियान के पधारने पर उनका खूब खूब अभिनन्दन किया।

भ्राता अमीरचंद जी उपाध्यक्ष समाज सेवा प्रभाग ने भी विशेष हेल्थ – वेल्थ – हैप्पीनेस कहते है तो हैप्पीनेस मुख्य है तो हेल्थ और वेल्थ स्वतः ही आ जाती है। उन्होंने खास बताया की ये 50 दिनों का अभियान 50 शहरों को – जम्मू से मुंबई तक कवर करेगा। जिसमे लक्ष्य रखा गया है की समाज सेवी संस्थाओ की सेवा अधिकतर की जाये।

भारत भूषण भाई जी, डायरेक्टर ज्ञान मानसरोवर, पानीपत ने लगभग 25 समाज सेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों का एवम समाज सेवा से जुडे लोगो का एवं मंचासीन सब अतिथियों का स्वागत  करते हुए कहा की हम ज्ञान मानसरोवर में हरवर्ष समाज सेवा के प्रोग्राम करते रहते है जैसे नारी उत्थान, युवा विकास, स्वास्थ्य जाग्रति सम्मलेन और पूरा ब्रह्माकुमारीज़ संसथान का एक ही लक्ष्य है आध्यात्मिकशक्ति द्वारा समाज को लाभ पहुंचना ।

दिल्ली से पधारी ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी जी सबजोन इंचार्ज मालवीय नगर ने भी यह बताया आध्यात्मिक शक्ति के बिना समाजसेवा संभव नहीं। ब्रह्माकुमारी सरला दीदी सबजोन इंचार्ज, पानीपत ने मैडिटेशन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर लगभग 25 समाज सेवी संस्थाए पधारी जिसमे उन सब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सेक्रेटरी एवम 6-6 पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर ब्रह्माकुमारी संसथान की और से विशेष स्मृति चिह्न एवं दुशाले एवं ब्लेसिंग कार्ड देकर उनका अभिनन्दन किया गया। समाज सेवी संस्थाओ के नाम इस प्रकार से है-

1.जन सेवा जल, 2. विक्लांग विकास संस्था , 3. सांझी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, 4. वक्त दे रक्त दे, 5. जिंदगी ग्रुप 6. आर सी ग्रुप, 7. अमिताभ अवस्ती – असिस्टेंट ऑफ़ गवर्नर, 8. लाला हरी राम- प्रधान मडलौडा गऊशाला 9. हरी ओम तायल चेयर पर्सन,पाइट, 10. सचिन गुगलानी- प्रेजिडेंट रोटरी क्लब, 11. आर्ट ऑफ़ लिविंग -सागर तगरा (ट्रेनर) 12. नारी प्रधान समीति, 13. इनर व्हील मिडटाउन पानीपत, 14. इनर व्हील सेंट्रल पानीपत, 15. नारी तू नारयणी उठान 16. चेतना परिवार ट्रस्ट, 17. सोम भाई मेमोरियल ट्रस्ट, 18.  भारतीय महिला कल्याण समिति, 19.  कासीगिरि मंदिर , 20.  बाँदा बहादुर