News

Social Wing Campaign Felicitation public program on “Happy life & Healthy Society” held at Chandigarh on 5th May 2019.

 

“समाज सेवा अभियान – जम्मू से मुम्बई – 28 अप्रैल से 16 जून 2019” 5 मई 2019 को चण्डीगढ़ पहुंचा।

चण्डीगढ़: 5 मई 2019 – ब्रह्माकुमारी संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा हैप्पी लाइफ एण्ड हैल्दी सोसाइटी ( समाज सेवा अभियान ) 28 अप्रैल से जम्मू से शुरू किया गया । ब्रह्माकुमारी बहिनों और भाइयों का यह काफिला 50 दिन में जम्मू से मुम्बई तक का यह सफ़र तय करेगा । 7 राज्य एवं 7 राजधानियों के 50 बड़े शहरों से होते हुए ये भाई बहिनें लगभग 4400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । देश भर के विभिन्न सेवा केन्द्रों से ये भाई बहिनें ग्रुप बदल कर अपनी सेवा देंगे । ब्रह्माकुमारी बहिनों भाइयों का यह ग्रुप विभिन्न शहरों में समाज सेवी संस्थाओं रोटरी एवं लाॅयन्स क्लब से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं देगा । इसके अलावा जेल, नशा मुक्ति केन्द्र, विकलांग एवं अन्ध विद्यालय, वृद्धाश्रम, अनाथालय, स्कूल व काॅलेज जैसी संस्थाओं में भी प्रोग्राम किए जाएंगे ।

आज 5 मई 2019 को सुबह यह अभियान दल जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालन्धर, लुधियाना व पटियाला में सेवा देते हुए चण्डीगढ़ पहुँचा । आज ही बी के भाई बहिनों ने चण्डीगढ़ में बुड़ैल जेल में कैदियों से और बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों को जीवन में सही मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी । इसके अलावा सैक्टर 24 में एक हैल्थ कैम्प भी लगाया गया जिसमें बहुत से अनुभवी डाक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी और बहुत से लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं ।

शाम को राजयोग भवन, सैक्टर 33 ए चण्डीगढ़ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा अभियान और उसमें कार्यरत भाई बहिनों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

मंच पर अभियान से जुड़े ब्रह्माकुमारीज़ के सोशल विंग के राष्ट्रीय चेयरपर्सन भ्राता अमीर चन्द, संगरूर से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी कल्ब, डा0 सत्य पाल सिंगला, भोपाल से ब्रह्माकुमारी शैलजा व रीना बहिन, फरीदाबाद से मीनाक्षी बहिन, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में Smt. Harjinder Kaur, Chairperson – Chandigarh Commission of Protection of Child Rights, Sh. Anil Kumar Garg – Additional Commissioner MC, Chandigarh, Justice Sh. A.N. Jindal – Former Judge, Pb & Hry High Court  मौजूद रहे। मंच पर उपस्थित भाई बहिनों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।

भ्राता अमीर चन्द जी ने सुखी रहने के लिए अन्दरूनी शक्ति को जरूरी बताया और वह केवल परमात्मा से ही मिल सकती है। आज इन्सान कमज़ोर है क्योकि उसका वैल्यु सिस्टम कमज़ोर हो गया है और वह सच्चाई के रास्ते पर नहीं चल रहा है जिससे ही उसे ताकत मिलती है।

बी के शैलजा बहिन ने कहा कि समाज हम सबसे ही बनता है और हमारी अन्दर की ऊर्जा के आदान प्रदान से ही हमारे सम्बन्ध निर्मल होते हैं। जब आत्मा अपने मूल स्वरूप यानि पवित्रता प्रेम व शान्ति में रहती है तो स्वर्ग जैसे समाज का निर्माण होता है। बहिन शैलजा ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया। जस्टिस ए एन जिन्दल जी और अनिल कुमार गर्ग जी ने ब्रह्माकुमारी बहिनों और संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के लिए सराहना की।
कुमारी तान्वी ने “भारत फिर भरपूर बनेगा“ गीत की धुन पर नृत्य किया।