News

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं रेडक्रॉस राहत कोष में ब्रह्माकुमारी संस्थान का अनुकरणीय योगदान

नीमच : दि. 30.04.2020 अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विश्व स्तर पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए तन-मन-धन तथा हर प्रकार की राहत सामग्री का सहयोग किया जा रहा है । जिसमें भारत तथा विदेशों के विभिन्न केन्द्रों द्वारा बड़ी सहयोग राशि एवं हर प्रकार का राशन बड़ी मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसी श्रंखला में ब्रह्माकुमारी संस्थान, नीमच के ज्ञान मार्ग स्थित विशाल सद्भावना सभागार में आज प्रात: विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अति.पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, वरिष्‍ठ भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, मालवा आजतक के प्रधान संपादक श्री सुरेन्द्र सेठी एवं जैन संघटना के श्री सुनील पटेल आदि अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राहत कोष में रू. एक लाख ग्यारह हजार, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख ग्यारह हजार एवं रेडक्रॉस सोसायटी, नीमच हेतु रू. इक्कीस हजार के चेक ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के. सविता दीदी एवं एरिया डायरेक्टर बी.के. सुरेन्द्र भाई ने प्रदान किये। ये चेक क्रमश: विधायक, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रदान किये गए । इस अवसर पर डॉ. विपुल गर्ग एवं डॉ. श्वेता गर्ग भी उपस्थित थे । सभी मेहमानों ने बाल ब्रह्मचारी ब्रह्माकुमारी बहनों के स्वहस्तों से निर्मित पवित्र प्रसाद भी स्वीकार किया तथा बी.के. सविता दीदी ने सभी को नियमित प्रतिदिन के लिए एक उत्तम विचार की पुस्तिका प्रदान की, अंत में इस कार्यक्रम की संयोजक बी.के. श्रुति बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।