News

ब्रह्माकुमारी व ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल एवं मित्रास कॉलेज ऑफ फार्मेसी शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम

पेड़ हमारे मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी

न्यू सर्विस/नवज्योति, परबतसर

मेरा भारत-हरित भारत अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल एवं मित्रास कॉलेज ऑफ फार्मेसी शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के समर्पित भ्राता बी के महेश ने पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है और पेड़ निस्वार्थ रूप से मानव को ऑक्सीजन देते हैं जो मानव जीवन के लिए जरूरी है वो पेड़ बिना असंभव है। उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनकी पूरी देखभाल भी करनी है। इसी क्रम में स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका बहन ब्रम्हाकुमारी सानू ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया और पेड़ों के महत्व के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए उनकी देखभाल करने के लिए बताया। उन्होंने बताया कि पेड़ों को न सिर्फ पानी व खाद की जरूरत है बल्कि अच्छी सोच रखकर पॉजिटिव वाइब्रेशन भी देना है इससे पेड़ जल्दी बढ़ेंगे और आसपास का वातावरण भी अच्छा बनेगा। इसी के साथ लायंस क्लब के कैबिनेट सदस्य एडवोकेट रमेशचंद्र बोहरा ने बताया कि पेड़ों की बिना ऑक्सीजन का दूसरा कोई विकल्प नहीं है अतः हमें यदि मानव के स्वास्थ्य को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्लोबल शिक्षण संस्थान के सचिव गजेंद्र सिंह ने संस्था का परिचय देते हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय सेवा केंद्र के भ्राता वासुदेव लढा ने शिक्षण संस्था के डायरेक्टर महेंद्र विक्रम सिंह रुणीजा व संस्था के सभी गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।